आयुर्वेद का अर्थ औषधि - विज्ञान नही है वरन आयुर्विज्ञान अर्थात '' जीवन-का-विज्ञान'' है

फ़ॉलोअर

गुरुवार, 7 सितंबर 2017

यूँ अच्छे होंगे मुंह के छाले, घाव

मेहंदी सावन भादो में बहुत हरी भरी रहती है।ये बहुत काम आ सकती है, उन लोगों के, जिनके मुंह में अक्सर कटे फ़टे का घाव या छाले बने रहते हैं।या जीभ में घाव रहता हो या जिनके दांत और मसूड़े अक्सर दर्द करते हैं।
थोड़े से मेहंदी के पत्ते एक गिलास पानी में 10 मिनट तक ढक के उबालिये ।फिर ठंडा करके इस काढ़े को 2 मिनट तक मुंह मे रखिये फिर थूक दीजिये।
3 या 4 बार कीजिये।
पहले दिन 50 प्रतिशत आराम नजर आएगा।
3 दिन कर लीजिए।

कोई टिप्पणी नहीं: